शुक्रवार को गौला नदी के मोटाहल्दू खनन निकासी गेट पर रहने वाले खनन श्रमिकों की डेढ़ सौ झोपडिय़ों में आग लग गई। अग्निकांड में मजदूरों का सब कुछ जलकर राख हो गया। जिसके बाद उपजिलाधिकारी ऋिचा सिंह द्वारा क्रशर व वाहन स्वामियों के साथ ही तमाम संगठनों व स्वयं सेवी संस्थाओं से संपर्क कर श्रमिकों की सहायता करने को प्रेरित किया। इसी क्रम में शनिवार को एसडीएम की अगुवाई में कुमाऊं स्टोन क्रशर के पदाधिकारियों ने निकासी गेट पर पहुंचकर मजदूरों को तीन सौ कंबल के साथ ही झोपड़ी बनाने के लिए पन्नी वितरित की। इस दौरान क्रशर स्वामी सुनील तलवार, सुभाष गुप्ता, बसंत जोशी, ग्राम प्रधान विपिन जोश, हरीश चंद्र पंत, भुवन दुर्गापाल, पंकज सूरी व सनि नागपाल आदि लोग मौजूद थे।
इसके अलावा हल्द्वानी आन लाइन समूह के संस्थापक अध्यक्ष दिनेश ल्वेशाली, ओम जोशी, खीमेश पनेरू के नेतृत्व में अग्निपीडि़तों को पकड़े वितरित किए।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें