हिमालय प्रहरी

अवैध खनन में तीन डंपर सीज

खबर शेयर करें -


लालकुआं: तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में वन अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान की कड़ी में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त तीन डंपर सीज किये है।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में रविवार की सुबह को गोला रेंज की नियमित गश्त के दौरान टीम द्वारा मुखानी चौराहे के पास से उप खनिज ले जाते हुए वाहनों का पीछा किया गया। तथा तीनों वाहनों को उप खनिज जांच हेतु रोका, वाहनों के चालक वाहन को रोड के किनारे खड़ा कर भाग गए, तीनों वाहनों की खाना तलाशी लेने पर तीनों वाहनों में उपखनिज लदा पाया तथा वाहन में लदे उपखनिज के कोई भी वैंध प्रपत्र नहीं पाए। तीनों वाहनों को _UK 02CA 1233, UK07CC 0056, UK 03CA 0866_ के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए वन अपराध दर्ज कर तीनों वाहनों को सीज कर दिया गया है। पता लगाया जा रहा है की अवैध उपखनिज कहां से लाया जा रहा था। इसको लेकर गंभीरता से जांच की जा रही है । टीम में प्रमोद बिष्ट उपराजिक, हेम जोशी वन दरोगा, राजेंद्र पालीवाल, हरीश पाठक, हयात सिंह वाहन चालक एवं शिव सिंह वाहन चालक थे।

Exit mobile version