हिमालय प्रहरी

इंग्‍लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कई नए चेहरों को किया गया शामिल

खबर शेयर करें -

Image result for पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए 19 सदस्‍यीय टीम की घोषणा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  ने शनिवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए 19 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की है। विराट कोहली  इस टीम का नेतृत्‍व करेंगे जबकि रोहित शर्मा  उप-कप्‍तान की भूमिका निभाएंगे।

भारतीय टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। मुंबई के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव को आखिरकार टीम में जगह मिल गई है। इसके अलावा, ईशान किशन, वरुण चक्रवर्ती और राहुल तेवटिया भी नए चेहरे के रूप में टीम में शामिल हुए हैं।

टी20 श्रृंखला 12 मार्च से अहमदाबाद में खेली जायेगी। भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरूण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शारदुल ठाकुर।

Exit mobile version