इस बार ऑनलाइन निकलेंगे यूटीईटी के प्रवेश पत्र, जाने क्या है प्रक्रिया

खबर शेयर करें -

रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने बुधवार शाम को यूटीईटी के अभ्यार्थियों के यूटीईटी प्रवेश पत्र को विभागीय वेबसाइट में अपलोड कर दिए गए हैं। जिसके बाद इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रवेश पत्र निकाल सकते है।
24 मार्च को उत्तराखंड में यूटीईटी की प्रवेश परीक्षा होने जा रही है। विभाग द्वारा यूटीईटी प्रवेश पत्रों को अपनी वेबसाइट में अपलोड कर दिया है। जिसको अभ्यर्थी ऑनलाइन निकाल सकेंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होने पाने की स्थिति में अभ्यार्थी 22 और 23 मार्च को अपने शहर के नोडल केंद्र में जाकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। परिषद ने आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र बनाकर ऑनलाइन भेज दिए हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in के विभागीय परीक्षा यूटीईटी के आइकॉन से डाउनलोड कर सकते हैं। शिक्षा परिषद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुबह पहली परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12:30 बजे तक होगी। जबकि दूसरी परीक्षा अपराहन दो बजे से 4:30 बजे तक होगी।
परिषद की सचिव अनीता तिवारी ने जानकारी दी कि अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे। प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपना पंजीकरण नंबर पासवर्ड या नाम व जन्म तिथि अंकित कर अपना प्रवेश पत्र आसानी से निकाल सकते हैं।