उत्तराखंड : यहां बादल फटने से होटल मलबे में बहा, तीन लोगों की मौत

खबर शेयर करें -

टिहरी जनपद के जखन्याली के पास नौताड़ गदेरे में बादल फटा है. बादल फटने के कारण गदेरे के पास खुले होटल के बहने तथा मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बह गया. सूचना मिलने पर एसडीआर एफ मौके के लिए रवाना हो गई है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी टिहरी ने बताया बादल फटने के बाद दो लोगों की मौत मौके पर हो गई है.

टिहरी में बादल फटा

 टिहरी जिले में बादल फटने की घटना हुई है. बादल फटने से एक परिवार के तीन लोग मलबे की चपेट में आ गए. रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इनका पता लगाया तो इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी थी. दोनों के शव बरामद हो चुके हैं. मृतकों में जखन्याली के सरोली तोक निवासी भानु प्रसाद 50 वर्ष और उनकी पत्नी नीलम देवी 45 वर्ष के शव बरामद हो चुके हैं. उनका पुत्र विपिन 28 वर्ष घायल अवस्था में मिला है. इन लोगों के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घायल विपिन करीब 200 मीटर गहरी खाई में मिला. जहां से उसे रेस्क्यू करके पिलखी अस्पताल पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : कांवड़ यात्रा के चलते इस जिले में 14 से 23 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे

मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत

 पिलखी अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर विपिन को हायर सेंटर रेफर कर दिया. विपिन को रात 2 बजे पिलखी से हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश ले जाया जा रहा था. सभी आपातकालीन प्रयास और उपचार देने के बावजूद दुर्भाग्य से विपिन को बचाया नहीं जा सका. विपिन ने डैम टॉप के निकट दम तोड़ दिया. उसकी बॉडी को जिला अस्पताल बौराड़ी में लाया गया है. इस तरह एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही नौताड़ गदेरे में जहां बादल फटने से होटल बहा है, वहां 5-6 गाड़ियों के बहने की भी सूचना प्राप्त हुई है. सर्च आपरेशन जारी है. लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये हैं.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: 4 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट..कई सड़कें बंद
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: इस जिले में भारी बारिश का अलर्ट, आज स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें