ऊपर से रेलगाड़ी गुजरने के बाद भी जिंदा बच गया युवक
लालकुआं: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। यह कहावत चरितार्थ हुई है बरेली रोड के गोरापड़ाव में जहां रेलवे ट्रेक में युवक के ऊपर से पूरी रेलगाड़ी गुजर गई और युवक जिंदा बच गया। हालांकि युवक को कुछ चोटें जरूर आई है। रेलवे पुलिस ने युवक को 108 की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया है।
मंगलवार की रात को करीब 10:30 बजे गोरापडाव रेलवे क्रॉसिंग गेट पर एक युवक लालकुआं से काठगोदाम की ओर आ रही बाघ एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। देखते ही देखते पूरी ट्रेन युवक के ऊपर से गुजर गई। रेलवे फाटक पर तैनात गेट कर्मियों की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार मौके पर पहुंचे और 108 के माध्यम से घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल की शिनाख्त रिंकू पुत्र शोभाराम उम्र 25 वर्ष निवासी सितारगंज उधमसिंह नगर हाल निवासी गोरापडाव के रूप में की गई है। घायल युवक को 108 के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां चिकित्सकों द्वारा घायल युवक का उपचार किया जा रहा है । फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें