हिमालय प्रहरी

कार व स्कूटी भिड़ंत में युवक की मौत

खबर शेयर करें -


रामनगर : रामनगर काशीपुर मार्ग पर कार स्कूटी की भिड़ंत में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार को रामनगर के चिलकिया चामुंडा कालोनी निवासी आनंद सिंह चौहान (30) स्कूटी से रामनगर की ओर जा रहा था। रिलायंस पेट्रोल पंप के पास उसकी स्कूटी को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों की मदद से अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जब की दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version