हिमालय प्रहरी

कैंटर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें -

रामनगर: हाईवे पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगने का नाम नहीं ले रहा है। अव्यवस्थित यातायात के चलते रोजाना दुर्घटनाएं आम बात हो गई हैं। शुक्रवार की शाम कैंटर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि स्कूटी चला रहा युवक गम्भीर घायल हो गया। युवती की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है।
काशीपुर के वैशाली निवासी युवक सुमित जोशी व चोरपानी निवासी एतीका के साथ रामनगर से काशीपुर की तरफ जा रहे थे। अभी वह रामनगर से कुछ दूर मजार के समीप पहुँचे ही थे कि एक कैंटर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कैंटर स्कूटी को कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद चालक ने टैंकर को रोक दिया। आक्रोशित लोगों ने टैंकर चालक की जमकर पिटाई लगा दी। राहगीरों और आसपास के लोगों द्वारा दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। जबकि युवक को भी चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। जबकि चालक को हिरासत में लेकर वाहन को सीज कर दिया है।

Exit mobile version