कैंटीन खुलवाने के नाम पर पूर्व सैनिकों से ठगे 10 लाख
कैंटीन खुलवाने के नाम पर पूर्व सैनिकों से ठगे 10 ला
बागेश्वर: कैंटीन खुलवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने भूतपूर्व सैनिक संगठन की तहरीर पर देहरादून निवासी आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बागेश्वर के कपकोट थाना क्षेत्र निवासी पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गोपाल दत्त जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 2013 में उनका संपर्क गडिकेंट देहरादून निवासी कुंदन सिंह पुत्र नवरत सिंह से हुवा। जिससे कपकोट में सेना की गोल्डन फिश कैंटीन खुलवाने को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान कपकोट तहसील में पूर्व सैनिक कैंटीन खुलवाने के लिए दस लाख रुपये की रिश्वत मांगी। जिसके बाद सभी पूर्व सैनिकों ने मिलकर आरोपी को दस लाख रुपए दे दिए। लेकिन पैसे मिलने के बाद आरोपी गायब हो गया । फोन से संपर्क करने पर वह लगातार ताला मटोली करने लगा। दबाव बढ़ा तो और कितने डेढ़ लाख रुपया वापस लौटा दिया। जबकि साढ़े आठ लाख रुपये देने से इंकार कर दिया। पूर्व सैनिकों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। कपकोट थानाध्यक्ष मदनलाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी ।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें