गमगीन माहौल के बीच सुपुर्दे खाक हुए एक ही परिवार के चार जनाजे

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: लालकुआं में सड़क दुर्घटना में मारे गए बनभूपुरा निवासी एक ही परिवार के चार मृतकों की गमगीन माहौल के बीच दोपहर में जोहर की नमाज के बाद बरेली रोड कब्रिस्तान में सुपर्दे खाक किया गया।
बता की शनिवार की रात को लालकुआं में राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिपो नंबर पांच के पास कार व ट्रक की भिड़ंत हो गई थी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से पिचक के उसकी दिशा ही बदल गई। जबकि ट्रक दूसरे लेन में पहुच गई। दुर्घटना के कार सवारों को बमुश्किल बाहर निकालकर 108 की सहायता से हल्द्वानी भिजवाया गया। दुर्घटना में घर का मुखिया 35 वर्षीय शाहिद रजा, 17 वर्षीय भतीजा शर्दुल, भाई की पत्नी आसमा व तीन वर्षीय पुत्र गाजी की मौत हो गई। जबकि उसका भाई राशिद, पत्नी साबिया व भतीजा कैफा घायल हो गए। इधर रविवार को मृतकों के घर पर भारी भीड़ उमड़ गई। परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजनों के करुण रुन्दन को सुनकर हर किसी की आंख नम हो गई। दोपहर को जोहर की नमाज के बाद चारो जनाज़ों को बरेली रोड कब्रिस्तान में सुपर्दे खाक किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया।

एसएसपी ने किया घटना स्थल का दौरा
लालकुआं: रविवार को एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने घटना स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मातहतों को यातायात के नियमो को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।



मृतकों ने जताया शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश
हल्द्वानी। रविवार को पुलिस प्रसासन के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने नही पहुचने से मृतक के परिजनों ने भारी फजीहत उठाई। इस दौरान मौके पर पहुँचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को मृतकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। उपजिलाधिरी विवेक राय व सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बमुश्किल लोगो को समझाया। कहा कि घटना की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी जा रही है।