गुफा में मिला दो माह से लापता प्रेमी युगल का कंकाल, कपड़ो व जूतों से की गई शिनाख्त

खबर शेयर करें -

पौड़ी : जिले के पैठाणी थाना के अंतर्गत बेहद ही खौफनाक मामला सामने आया है, जहां एक गुफा में एक प्रेमी जुड़े के कंकाल मिलने से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। हैरत की बात तो यह है कि दोनों के परिवार वालों ने अभी तक पुलिस में कोई शायद दर्ज नहीं करवाई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी पी रेणुका देवी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र पैठाणी के तरपाली शेड़ गांव से से करीब ढाई किलोमीटर दूर जंगल की एक सुनसान गुफा में दो कंकाल मिले, जांच करने के बाद पता चला कि यह कंकाल 2 माह पूर्व लापता हुए सुनील पुत्र सोबत सिंह निवासी तपाली सेन, महालक्ष्मी पुत्री गुलाब सिंह निवासी छत्तर के रुप में हुई, कंकालों के कपड़े एवं जूतों को देख के उनके परिजनों ने उनकी पहचान की।
जांच के दौरान यह बात भी सामने आई कि सुनील और लक्ष्मी का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, सुनील के घर वालों को जब इसका पता चला तो वह 28 जनवरी को रिश्ता लेकर लक्ष्मी के घर गए थे लेकिन लक्ष्मी के घर वालों ने रिश्ता करने से साफ इनकार कर दिया था, उसी दिन शाम से दोनों प्रेमी लापता हो गए थे। दोनों के लापता होने की सूचना दोनों ही परिवारों ने पुलिस में दर्ज नहीं करवाई। एसएसपी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि दोनों कंकालों को पोस्टमार्टम के लिए जिले के चिकित्सालय में भेजा गया है, जरूरत महसूस होने पर उनका डीएनए परीक्षण भी किया जा सकता है।