छह मसाज व स्पा सेंटरों में पुलिस का छापा, हड़कंप
रुदपुर: जनपद नैनीताल के बाद पुलिस ने उधम सिंह नगर छह मसाज सेंटरों व स्पा सेंटरों में छापेमारी की है। इस दौरान पुलिस ने आवास विकास में बिना सत्यापन और लाइसेंस के चल रहे एक मसाज और स्पा सेंटर को बंद करने के निर्देश दिए। जबकि मेट्रोपोलिस मॉल स्थित सेंटर का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है। पुलिस सभी स्पा सेंटर व मसाज पार्लर की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को प्रेषित कर रही है।
मंगलवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर ने पुलिस ने सीओ सिटी अमित कुमार और एसडीएम विकास मिश्रा के नेतृत्व में मसाज पार्लर व स्पा सेंटरों में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने ट्रांजिट कैंप के आवास विकास में चल रहे एंजेल और सनसेंसन स्पा और मसाज सेंटर के साथ ही नैनीताल रोड स्थित मेट्रोपोलिस मॉल में चल रहे गोल्डन, हल्क स्पा, सेवन स्काई और मेलोडिस में छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने सेंटर संचालक लाइसेंस और कर्मचारियों का सत्यापन नहीं दिखा पाए। जिस पर पुलिस ने आवास विकास स्थित एंजेल स्पा और मसाज सेंटर को बंद करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मॉल स्थित गोल्डन मसाज और स्पा सेंटर का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें