जंगल में लगी आग की चिंगारी मात्र से किसान की गौशाला जली

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़ : निकवर्ती क्षेत्र तेजपुर नेगी गांव में सायं छह बजे के तकरीबन जंगल में लगी आग की चिंगारी मात्र से किसान की गौशाला जल गई,अग्नि काडं में चार मवेशी के अलावा गृहस्वामिनी भी झुलस गई ग्रामीणों के अथक प्रयासों से गौशाला में लगी आग को बमुश्किल बुझाया गया गाल गो दुग्ध संघ के चिकित्सकों द्वारा मवेशियों का उपचार किया कराया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर सायं तेजपुर नेगी निवासी ग्रामीण जयपाल सिंह नेगी पुत्र दयाल सिंह नेगी की गौशाला की झोपड़ी में जंगल में लगी आग की एक चिंगारी से गौशाला जलकर राख हो गई वहीं गौशाला खूंटी से बधी एक दुधारू भैंस, एक दुधारू गाय के अलावा एक बछिया वह भैंस की छोरी बुरी तरह झुलस गए इस दौरान झोपड़ी में मवेशी को बचाने के चलते गृह स्वामिनी भी झुलस गई वही झोपड़ी में लगी आग पर ग्रामीणों ने बमुश्किल काबू पाया मवेशियों को बाहर निकाला वही गौशाला में रखा हुआ हजारों रुपए का राशन व अन्य सामान भी चलकर खाक हो गया है।

तराई पूर्वी केंदी बर्रा के जंगल में लगी आग की चिंगारी तेज हवा के साथ ही जंगल की सरहद से लगे गौशाला में जा गिरी तेज हवा के चलते आग ने एक विशाल रूप ले लिया वही ग्रामीणों ने बताया कि तो रोज से रायपुर की दूरी पर बुलाकर जंगल में भीषण आग लगी है जिसकी एक चिंगारी ने जयपाल सिंह नेगी की गौशाला को राख कर दिया चलते आग ने विकराल रूप ले लिया ग्रामीणों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया सूचना पर पहुंचे चिकित्सकों ने जले हुए मवेशी का उपचार कराया परंतु आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार तो रोज पुर से जीत रायपुर भी केंद्रीय वन प्रभाग के जंगल में भीषण आग लगी है वही जंगल में जिस की चिंगारी उड़कर नेगी के गौशाला में वही मामले फिलहाल संबंधित विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।