दादा जी मुझे माफ़ करना लिख कर फांसी में झूली छात्रा
लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के संजयनगर तृतीय निवासी बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिन्दुखत्ता संजयनगर तृतीय निवासी दीनदयाल आर्या की 23 वर्षीय पुत्री आरती आर्या जोकि हल्दूचौड़ डिग्री कॉलेज में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा थी। इस बार एक विषय में उसकी बैक आ जाने के चलते वह लंबे समय से तनाव में रह रही थी। गत रात्रि उक्त युवती ने घर में ही पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जैसे ही घर वालों को उसकी मृत्यु का समाचार मिला तो परिवार में कोहराम मच गया। पांच भाई-बहनों में आरती सबसे बड़ी थी। मरने से पूर्व आरती ने सुसाइड नोट लिखा है जिसमें अपने दादाजी से माफी मांगते हुए कहा है कि उसकी मृत्यु का जिम्मेदार कोई नहीं है उसने स्वयं अपने विवेक से यह निर्णय लिया है। बिंदुखत्ता पुलिस चौकी प्रभारी संजय बृजवाल ने दल बल के साथ मौके में जाकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए उसे हल्द्वानी भेज दिया। छात्रा की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है।