नहर में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी

खबर शेयर करें -

रामनगर। यहां नहर में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज हल्द्वानी प्राइवेट बस अड्डे के निकट बड़ी सिंचाई नहर में कुछ लोगों ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ देखा। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल अबुल कलाम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नहर से बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  YouTube पर ट्रेनिंग लेकर चेन स्नैचिंग करने वाला शातिर गिरफ्तार, पहचान छिपाने के लिए बुलेट से हटाई थी नंबर प्लेट

कोतवाल ने बताया कि हल्द्वानी प्राइवेट बस अड्डे के निकट सिंचाई नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास है। मृत व्यक्ति की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि 72 घंटे तक शव की शिनाख्त नहीं होती है तो उसको सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  महिला क्रिकेटर्स से 'Bad Touch' करने वाले अकील को पुलिस ने कराया ‘Good Touch’का अहसास

उन्होंने बताया कि मृतक के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल नहर में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयासों में जुटी हुई थी।