हिमालय प्रहरी

नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

खबर शेयर करें -

देहरादून:  नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अंतर राज्य गिरोह का एसटीएफ ने खुलासा कर दिया है। गिरोह का एक सदस्य भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि देहरादून के ही एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआइ) में लिपिक की नौकरी दिलाने के नाम पर उसने आइटी पार्क सहस्रधारा निवासी विकास चंद्र को 10 लाख रुपए दिए। आरोपी ने उसे विस्वास दिलाने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया। शिकायत पर गुरुवार को आरोपी को देहरादून में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।
एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार गिरोह के सदस्य काफी शातिर है। जब भी कोई भर्ती निकलती तो वह युवाओं को ठगने की तैयारी में लग जाते हैं।

Exit mobile version