पत्नी के साथ अनजान शख्स को देख भड़का पति : मचा ऐसा बवाल कि करना पड़ा पुलिस को हस्तक्षेप

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : मुखानी थाना क्षेत्र के लामाचौड चौकी के पास से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, सायंकाल लामाचौड़ निवासी युवक जब काम करके अपने घर पहुंचा एक अनजान शख्स को अपनी बीवी के साथ देख भड़क उठा और इस कदर हंगामा काटा की पुलिस को उस में हस्तक्षेप करना पड़ा

प्राप्त खबरों के अनुसार चंपावत निवासी युवक अपनी चचेरी बहन से मिलने उसके लामाचौर स्थित आवास में मिलने आया। जिसके कुछ समय पश्चात जब युवती का पति घर आया तो अपने उस अनजान साले को देख भड़क उठा।
पत्नी के कई बार समझाने के बाद भी कि यह मेरे ताऊ का लड़का है पति मानने को तैयार नहीं हुआ वह हंगामा काटता रहा जिससे।। कुछ समय बाद चंपावत स्थित निवासी साले ने भी अपना आपा होते हुए हंगामा करते हुए गाली गलौज देना शुरू कर दिया। कहासुनी बढ़ने पर जीजा द्वारा 112 नंबर पर पुलिस को सूचना देते हुए कहा कि चंपावत निवासी एक लड़का पिस्टल के साथ घर में घुस आया है। साथ ही स्थानीय लोगों की मदद के साथ उसको पकड़ कर रखा गया है ।
जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन फौरन मौके पर पहुंची और पति की शिकायत पर शांति भंग की धारा 151 मैं उसके साले का चालान कर दिया
थाना अध्यक्ष मुखानी सुशील कुमार द्वारा बताया गया कि युवक के पास पिस्तौल होने की जो शिकायत मिली थी वह निराधार थी। उसके पास किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र बरामद नहीं हुआ है, दोनों आपस में रिश्तेदार हैं एवं शराब पीकर हंगामा मचा रहे थे। फिलहाल काफी प्रयासों के बाद पुलिस द्वारा दोनों का झगड़ा निपटा दिया गया है