हिमालय प्रहरी

पत्नी व जेवरात लेकर फरार हुआ जिगरी दोस्त

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : नौकरी की तलाश में दोस्त के घर आया युवक उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया, पीड़ित युवक पत्नी की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहा है। पुलिस ने युवक की तहरीर पर जांच प्रारंभ कर दी है।
हल्द्वानी के आवास-विकास निवासी युवक का कहना है कि किच्छा निवासी युवक रवि उसका जिगरी दोस्त है। गत मंगलवार को उसका दोस्त रवि नौकरी की तलाश में उसके हल्द्वानी स्थित घर आया। और उसकी अनुपस्थिति में वह घर पर ही रुक गया। पीड़ित युवक का कहना है कि रवि उसकी पत्नी के साथ ही छह तोला सोने के जेवर व एक लाख की नगदी लेकर फरार हो गया। युवक ने पुलिस से पत्नी की खोजबीन करने की मांग की है। इधर मामला क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

Exit mobile version