हिमालय प्रहरी

पिथौरागढ़ व बागेश्वर के कई इलाकों में आये भूकंप के झटके

खबर शेयर करें -


पिथौरागढ़, बागेश्वर: कुमाऊं मंडल के बागेश्वर वह पिथौरागढ़ के कई क्षेत्रो में 4.38 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 मैग्नीट्यूड व जमीन की सतह से 40 किमी गहराई पर मापी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है।
प्राप्त समाचार के अनुसार पिथौरागढ़ व बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि पिथोड़ागढ़ के मुनस्यारी, तल्ला जोहार, डीडीहाट, अस्कोट, थल, पांगला व जौलजीबी के साथ ही रामगंगा नदी घाटी के मुवानी तक लोग भूकंप के डर के मारे घरों से बाहर आ गए। जबकि बागेश्वर के कपकोट, सामा, गोगिना, समडर आदि इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि भूकंप से किसी नुकसान की सूचना नहीं है। तमाम क्षेत्रो से जानकारी जुटाई जा रही है।

Exit mobile version