पुलिस की गिरफ्त में श्याम मार्बल में हुई लूट के आरोपी

खबर शेयर करें -

 


हल्द्वानी: तीन मार्च को बरेली रोड स्थित श्याम मार्बल व टाईल शॉप के अन्दर तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा दुकान स्वामी जय राम चौधरी व उसके कर्मचारी हरिराम को तमन्चे की नोक पर हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफान्स कर दिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
जिस पर पुलिस की कई टीमें मामले के खुलासे में लग गई। मामले में पुलिस द्वारा 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। गुरुवार को पुलिस के हाथ लूट की घटना को अन्जाम देने वालो के महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। जिसके बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले अजय कुमार पुत्र सुग्रीव प्रसाद, सुनील मिश्रा पुत्र हरिशंकर मिश्रा, कुलदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह को ब्रिटानिया फैक्ट्री के पास जयपुर बीसा गांव से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभि0 गणों से घटना में प्रयुक्त अस्लाह 315 बोर के दो तमन्चे , 04 जिन्दा कारतूस , 01 चाकू , वादी से लूटी गयी सम्पूर्ण सम्पत्ति व कागजात बरामद की गयी है । पूछताछ में आरोपियों नव बताया गया कि वह कई समय से किसी मोटी आसामी को लूटने के फिराक में थे। तीन मार्च बरेली रोड पर श्याम मार्बल के शो रूम पर पहुँचे। और दुकान स्वामी व उसके नौकर को तमन्चे की नोक पर कब्जे लेकर लूटपाट की और वहां से अपनी बाइक से भाग गये। बाइक की नंबर प्लेट के नंबर को टेप से ढक दिया।