पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप
नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी
हल्द्वानी : नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी द्वारा जनपद में अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज थाना वनभूलपूरा पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन गेट के पास चेकिंग के दौरान एक टाटा सूमो मैं अवैध शराब की तस्करी करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी ट्रांसिट कैंप, उधम सिंह नगर, सोनू पुत्र शहीद अहमद निवासी मॉडल कॉलोनी रुद्रपुर, को 9 पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब, ब्लैक डॉग 2 पेटी, मैकडॉवेल 7 पेटी, रॉयल चैलेंज 5 पेटी, तथा 4 पेटी इंपीरियल ब्लू के साथ तीन पेटी ब्लेंडर प्राइड, मैं वाहन के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्तों के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस, उप निरीक्षक मनोज पांडे, मोहम्मद अतर, अशोक कुमार, खेम सिंह आदि मौजूद थे। बता दें कि जनपद में अवैध शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है। पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करने के बावजूद अवैध नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें