फ्री गिफ्ट के लालच में छात्रा ने गवाए 185 हजार रुपए
नैनीताल: क्षेत्र की एक युवती को ऑनलाइन शॉपिंग करना भारी पड़ गया, जब उससे लुभावने ऑफर देकर एक लाख 85 हजार रुपये की ठगी कर ली। युवती की शिकायत पर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।
नगर के मल्लीताल क्षेत्र में निवास करने वाली एक छात्रा ने गत दो फरवरी को ऑनलाइन शॉपिंग की। छात्रा के पास सामान डिलीवर होने के बाद एक अज्ञान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने युवती को लक्की ग्राहक बताते हुए उसे फ्री गिफ्ट देने की बात कही। साथ ही पांच गिफ्टों में से एक को चुनने का ऑप्शन भी दिया जिस पर युवती ने मोबाइल फोन को चुना। जिस पर फोन करने वाले ने युवती के सामने पांच हजार रुपये की एक और शॉपिंग करने की शर्त रख दी। पांच हजार रुपए की शॉपिंग करने के बाद छात्रा से जीएसटी बिल के ₹11999 जमा करने को कहा गया। कहा की यह कंपनी की फॉर्मेलिटी है कुछ सेकंड बाद यह पैसे आपके खाते में वापस आ जाएंगे। युवती ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद फोन करने वाले ने पैसे वापस भेजने की बात कहकर छात्रा की खाते की डिटेल मांग ली। फिर क्या था कुछ ही देर में युवती के खाते से कई किश्तों में ₹185000 कट गए। जिसके बाद युवती ने कॉल बैक कर पैसे कटने की शिकायत की तो फोन करने वाले ने कहा कि वह सारे पैसे वापस भेज रहा है लेकिन आपके खाते में ₹25000 बैलेंस होना चाहिए। ठगी का अहसास होने पर युवती ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें