बयान बदल कर घर जाने की जिद पर अड़ी पिता पर अश्लीलता का आरोप लगाने वाली चार बहनें
कालाढूंगी: पिता पर अश्लीलता का आरोप लगाकर घर से निकली क्षेत्र के एक गांव निवासी पांच बहनों में से चार नाबालिक बहने अब घर जाने की जिद कर रही हैं। उन्होंने अब अपना बयान भी बदल दिया है।
कालाढूंगी क्षेत्र की एक बालिग व चार नाबालिग बहने गत 20 फरवरी को पिता पर अश्लीलता करने का आरोप लगाकर घर से निकल गई। जिनमे से 20 वर्षीय बालिग बहन से 8वी से स्कूल छोड़ दिया था। जबकि 16 वर्षीय बेटी नौंवी, 14 वर्षीय छठी व नौ वर्षीय बेटी कक्षा चार में पढ़ती थी। रात भर स्थानीय ग्रामीण के वहां रहने के बाद चारो बहनें भंडारपानी क्षेत्र में महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी से मिली। इस दौरान पांचों बहनों ने बताया कि उनके पिता शराब के नशे में उनसे अश्लीलता करते हैं। जिस कारण वह घर छोड़ने को मजबूर हो गए। जिसके बाद पुलिस ने यौन शोषण के आरोप पर थाने में जीरो एफआइआर दर्ज कर बालिग बेटी को नारी निकेतन तथा चार नाबालिगों को बाल कल्याण समिति भेज दिया था। इधर अब चार नाबालिग बेटियों ने अपने बयान बदल दिए हैं । बाल कल्याण समिति की सदस्य शेखर संगीता राव ने बताया कि चारों बहनें अब अपने पूर्व के बयान से मुकर गए हैं अब वह बड़ी बहन के कहने पर आरोप लगाने की बात बोल रहे हैं । फिलहाल माता पिता के काउंसलिंग के बाद अगला निर्णय लिया जाएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें