हल्द्वानी: बिहार में बैंक डकैती करने वाले शातिर अपराधी को नैनीताल पुलिस ने भीमताल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । आरोपी को बिहार पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
बिहार के वैशाली जनपद के एसएसपी द्वारा नैनीताल जनपद के एसएसपी को फोन व मेल आईडी द्वारा सूचना दी गई की वैशाली जनपद के विदुपुरा स्थित बैंक में डकैती करने वाला आरोपी भीमताल में छुपा है। जिस पर एसएसपी नैनीताल ने एसओजी प्रभारी मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। जिसके बाद टीम ने आरोपी विनोद कुमार सिंह उर्फ बाबू साहेब पुत्र अशोक कुमार निवासी दुर्गा नगर हाजीपुर वैशाली को भीमताल तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। और आरोपी को बिहार से आए विवेचक सुनील कुमार सिंह के सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम में दीपक अरोड़ा जितेंद्र सिंह भानु प्रताप गिरीश आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार के वैशाली जनपद के विदुपुरा में हुई एक बैंक डैकती वांछित चल रहा था।