रामनगर की बेटी का उत्तराखंड महिला सीनियर क्रिकेट टीम में चयन

खबर शेयर करें -

रामनगर: राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड के खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसी क्रम में रामनगर की बेटी ने उत्तराखंड सीनियर महिला क्रिकेट टीम में स्थान बनाया है।
ऐसी ही एक खेल प्रतिभा का ताजा उदाहरण पेश किया है कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी की प्रतिभाशाली महिला क्रिकेटर नीलम भारद्वाज द्वारा, जिनका चयन उत्तराखंड की सीनियर महिला टीम में हुआ है । नीलम की इस उपलब्धि पर रामनगर के साथ ही पूरे प्रदेश में खेल प्रेमियों को खुश होने की एक बड़ी वजह दे दी है
15 वर्षीय छात्रा नीलम जीजीआईसी से अपनी पढ़ाई कर रही है। उनके कोच मोहम्मद इसरार अंसारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चयन प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर नीलम का चयन हुआ है। इससे पहले नीलम भारद्वाज अंडर-19 व अंडर-23 आयु वर्ग में उत्तराखंड के लिए खेल चुकी है। वह टॉप ऑर्डर में तूफानी पारियां खेलने के लिए जानी जाती हैं, साथ ही वह अपनी शानदार फील्डिंग एवं घातक गेंदबाजी के लिए भी जानी जाती हैं।