राहुल बाबा, संसद तुम्हारे घर का ड्राइंग रूम नहीं,’ संबित पात्रा ने अब नेता विपक्ष के बैठने पर उठा दिए सवाल
पुरी लोकसभा सीट से सांसद संबित पात्रा ने अब राहुल गांधी के संसद में बैठने तक पर सवाल उठा दिया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की बॉडी लैंग्वेज से अंहकार झलकता है. वे संसद को अपने घर का ड्राइंग रूम समझते हैं, कभी पैर उठाते हैं, कभी बाहें फैलाने लगते हैं.
संबित पात्रा ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा है कि संख्या 99 की है लेकिन अहंकार ऐसे है कि जैसे बहुमत इन्हीं के पास हो.
संबित पात्रा ने कहा, ‘राहुल गांधी की तरफ जब सदन में देखता हूं कि तब लगता है कि जैसे वे अपने घर के ड्राइंग रूम में सोफा सेट पर बैठकर टीवी देख रहे हों. हाथ पसारकर, पैर उठाकर, अरे भइया ये तुम्हारे परिवार का ड्राइंग रूम नहीं है. राहुल बाबा ये लोकतंत्र का संसद है. यह भारत के लोकतंत्र का मंदिर है. आपने कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस प्रकार से बैठे हुए देखा है. इसके पूर्व के प्रधानमंत्रियों को ऐसे बैठे हुए देखा है. सोचा भी नहीं जा सकता है. एक गरिमा होती है, गरिमामय तरीके से बैठते हैं लोग.’
‘राहुल गांधी हैं नॉन हिंदू’
संबित पात्रा ने कहा, ‘मैं गुजरात में था, राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर गए थे. लोगों ने उन्हें समझाया था कि कैसे मंदिर जाना है. फोन आया कि सोमनाथ मंदिर के हिंदू रजिस्टर में नॉन हिंदू वाले रजिस्टर में उन्होंने अपना नाम दर्ज कराया है. तमाम गुजराती चैनलों ने दिखाया कि वे नॉन हिंदू रजिस्टर में अपना नाम लिखा है. सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वे जनेऊधारी ब्राह्मण हैं. ये इच्छाधारी कैरेक्टर हैं.’
संबित पात्रा ने कहा, ’99 की संख्या और अहंकार का खेल. 18वीं लोकसभा में मैं यही देख रहा हूं. राहुल गांधी का व्यवहार की वजह से उनकी पार्टी के सदस्यों का व्यवहार अक्षम्य है. यह दिल को चुभता है. यह मेरे सिर को झुकाने के लिए बाध्य कर देता है. यह हमें मजबूर कर देता है कि सिर झुका लें, क्योंकि लोकतंत्र के मंदिर में ऐसा सब कुछ हो रहा है. कल जाति पूछ ली गई तो अपमान हो गया.’
‘ जाति ही तो पूछी है, हंगामा क्यों कर रहे हैं’
संबित पात्रा ने कहा, ‘मैं सदन में था. आप सदन की गतिविधियों को देख रहे थे. अनुराग ठाकुर ने जब अपने विषय को रखा, तब किसी का नाम नहीं रखा. अनुराग ठाकुर ने ये कहा कि जिसकी जाति का पता नहीं, वे जाति पूछ रहे हैं. 545 लोगों में से सिर्फ एक को बुरा लगा, उसके इशारे पर कांग्रेस सासंद खड़े हो गए. जाति क्या पूछ लिया, हंगामा बरप गया.’
जाति पूछ लें तो मम्मी-मम्मी करते हैं राहुल गांधी
संबित पात्रा ने कहा, ‘जाति पूछने पर ऐसा व्यवहार होगा. आज कांग्रेस के सासंद कागज फेंक रहे थे. गौरव गोगोई, स्पीकर के ऊपर सदन के अहम दस्तावेज फेंक रहे थे, उन्हें लगा कि राहुल गांधी से उनकी जाति पूछ ली गई. जो व्यक्ति हर किसी की जाति पूछ सकता है, पत्रकारों की जाति पूछी जा सकती है, हलवा सेरेमनी में उनकी जाति पूछ ली जाती है, जजों की जाति पूछी जा सकती है. प्रशासनिक अधिकारी की जाति पूछी जाती है. आप कहते हैं कि हिंदुस्तान को ये जानने का अधिकार है कि किस जाति के कितने सैनिक सेना में है. धर्म को कितना अवसर सेना देता है. आपसे कोई जाति पूछ लेता है तो मम्मी करने लगते हैं.’












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें