शांतिपुरी क्षेत्र में किच्छा नेशनल हाईवे के किनारे शांतिपुरी बैरियर के सामने बनी झोपड़ियों में अचानक आग लगी| और पांच झोपड़ियां स्वाहा हो गई|
जिसमें झोपड़ियों में रखी बाइक, सोने का मांग टीका व पायल और घर में रखा सारा सामान नगदी साथ में राशन आदि जलकर राख हो गया| सोमवार को दोपहर लगभग 1:35 बजे शांतिपुरी गेट बैरियर के सामने किच्छा हल्द्वानी रोड़ के किनारे बनी 5 झोपड़िया में लगी आग पांचों झोपड़ियों के सदस्य सभी मजदूरी करने गए हुए थे| अचानक किसी झोपड़ी में आग लगने से अगल बगल की और अन्य झोपड़ियों ने भी आग पकड़ ली |और घर में कोई भी सदस्य नहीं होने से आग ने विकराल रूप ले लिया लगातार 5 झोपड़ियां स्वाहा हो गई| वही राहगीरों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई| और पंतनगर थाना के दरोगा कैलाश देव व उनकी टीम कांस्टेबल भोपाल तड़ागी मौके पर पहुंचे वही सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची करीब 35 मिनट बाद आग पर काबू पाया जा सका मौके पर पटवारी तनुजा बोरा ने पहुंचकर नुकसान का आकलन किया| लाखों रुपए का सामान सभी के घरों से जलकर खाक हो गया| वही घर में रखा राशन, कपड़े, फ्रीज, टीवी मोटरसाइकिल और अन्य सभी कागजात जलकर खाक हो गए और मौके पर तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी व पटवारी तनुजा बोरा पहुंचकर 3800 रुपए का चैक इन सभी को मोहनलाल, धर्मपाल, बनवारीलाल, हरगोपाल, धर्मेंद्र, इन सभी को दिया गया।
यहां पर शांतिपुरी नंबर 1 के ग्राम प्रधान विमला जोशी, कैलाश जोशी, समाजसेवी बबलू जोशी, कमल उपाध्याय, रमेश पंत,आदि मौजूद रहे|
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें