सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहते हुए शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को हासिल करें कर्मचारी

खबर शेयर करें -

लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में आयोजित 50वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर मिल के कार्मिकों से सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहते हुए शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को हासिल करने का आह्वान किया गया।
सेंचुरी मिल के मानव संसाधन विकास विभाग में आयोजित 50 वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर मिल के कार्मिकों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रबंधक वाईके वार्ष्णेय ने कहा कि सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के समस्त कर्मचारी शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त कर मिल के चौमुखी विकास को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहने की आदत नियमित रूप से यदि डाली जाए तो इसके अत्यधिक लाभ हो सकते हैं। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें हाउसकीपिंग, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, संरक्षा निबंध, बेस्ट स्लोगन सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों ने सुरक्षा के प्रति शपथ ली। समारोह में पर्यावरण महाप्रबंधक नरेश चंद्रा, एके मिश्रा, अनिल सेतिया, एसके बाजपेयी, सतीश वर्मा, हेमेंद्र राठौर और रवि प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर एक सप्ताह तक विभिन्न प्लांटों एवं तमाम मुख्य द्वारों के समक्ष कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया जायेगा।