हल्द्वानी : नाजायज रिश्ते का खुलासा हुआ तो पत्नी जेवर समेट गई मायके, दहेज उत्पीड़न की कराई रिपोर्ट.. पति ने पत्नी पे लगाए चौंकाने वाले आरोप

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुरालियों के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित युवक ने तहरीर में बताया कि उसके पत्नी का किसी के साथ नाजायज रिश्ता है. नाजायज रिश्ते का खुलासा हुआ तो पत्नी ससुराल से जेवर और उसका शैक्षिक प्रमाण पत्र समेट कर फरार हो गई. साथ ही पत्नी ने उसके और उसके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिससे अवसाद में आकर उसने जान देने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: 4 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट..कई सड़कें बंद

कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति से थे पत्नी के अवैध संबंध: बता दें कि मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ हरियाणा की एक कंपनी में काम करता था. इसी बीच उसकी पत्नी का वहां काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ नाजायज संबंध हो गए. नाजायज रिश्ते के बारे में पता चलने पर उसकी पत्नी उसे झूठे मुकदमे में फंसने की धमकी देने लगी. परिजनों द्वारा समझाने पर पत्नी मायके चली गई.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : कांवड़ यात्रा के चलते इस जिले में 14 से 23 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे

पुलिस ने युवक की तहरीर पर दर्ज किया केस: मुखानी थानाध्यक्ष पंकज ने कहा कि एक युवक ने पत्नी और ससुराल पर मानसिक प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है. युवक की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि युवक ने क्षुब्ध होकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, शराब में मिलाई थी चूहे मारने की दवा..दोनों गिरफ्तार

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें