अभी न आएं अयोध्या…कम से कम 15-20 दिनों बाद ही अयोध्या आने की योजना बनाएं श्रद्धालु। वरना अनहोनी को नहीं रोका जा सकेगा। कुछ ऐसी ही अपील की है राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से।
बताया जाता है कि अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की बाढ़ सी आयी हुई है। इसकी वजह प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ मेला माना जा रहा है।
कल यानी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ का ‘मुख्य स्नान’ होने वाला है। जिसके लिए तीर्थ यात्रियों का हुजूम प्रयागराज के संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए उमड़ पड़ा है।
संभावना जतायी जा रही है कि करीब 10 करोड़ तीर्थ यात्री प्रयागराज में मौनी अमावस्या के मौके पर पवित्र स्नान करेंगे। लेकिन दूर-दराज से आने वाले तीर्थ यात्री प्रयागराज में महाकुंभ मेले में स्नान करने के बाद सीधे अपने घर वापस नहीं लौट रहे हैं बल्कि उनमें से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या का रुख कर रहे हैं।
रामलला के दर्शन करने के बाद श्रद्धालु अपने-अपने शहरों के लिए वापस जा रहे हैं। बताया जाता है कि पिछले 3 दिनों के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अचानक से वृद्धि दर्ज की गयी है। मंदिर प्रशासन ने आशंका जतायी है कि इतनी ज्यादा संख्या में आ रहे सभी श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर पाएं, इसे सुनिश्चित करना बहुत मुश्किल काम बनता जा रहा है।
राम मंदिर परिसर में मुख्य मंदिर में प्रवेश करने से पहले ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन देखी जा रही है। हालांकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए मंदिर कमेटी की तरफ से हर तरह की व्यवस्थाएं की गयी हैं। इस वजह से मंदिर कमेटी ने स्थानीय श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पहले दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन करने का मौका दें।
मंदिर कमेटी की तरफ से अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट कर अपील की गयी है, “हम आसपास के इलाकों से आने वाले सभी श्रद्धालुओं से विनम्रतापुर्वक अनुरोध कर रहे हैं कि वे अयोध्या आने की अपनी योजना को 15-20 दिनों के लिए टाल दें। इससे सबकी सुविधा को सुनिश्चित किया जा सकेगा।”
पोस्ट में आगे लिखा गया है कि किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए यह जरूरी हो गया है कि व्यवस्थाओं में उपयुक्त परिवर्तन किए जाएं। साथ ही राम मंदिर कमेटी की तरफ से श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे वसंत पंचमी के बाद फरवरी महीने में आएं, इससे उन्हें भी राहत मिलेगी। उस समय मौसम भी अच्छा रहेगा और सुविधा से प्रभु के दर्शन भी कर सकेंगे। यह अनुरोध राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चम्पत राय की ओर से की गयी
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें