आईटीबीपी में कांस्टेबल-हेड कांस्टेबल के पद पर आई भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

खबर शेयर करें -

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका आया हैं। सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देख रहे युवा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में आवेदन कर सकते है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कांस्टेबल / हेड कांस्टेबल ग्रुप सी पदों के लिए रोजगार समाचार (12 नवंबर -18 नवंबर) 2022 में भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। पुरुष और महिला भारतीय नागरिक उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 नवंबर 2022 तक या उससे पहले recruitment.itbpolice.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

293 पदों पर होगी भर्ती

जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के जरिए कुल 293 पद भरे जाएंगे। इसमें से 126 हेड कांस्टेबल (दूरसंचार) के लिए हैं और 167 कांस्टेबल (संचार) पदों के लिए हैं। कॉन्स्टेबल / हेड कांस्टेबल पदों के लिए अंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों को नए मैट्रिक्स में पे लेवल-4 हेड कांस्टेबल के लिए 25500-81100 रुपये (7वें सीपीसी के अनुसार) और पे मैट्रिक्स में लेवल-3 21700-69100 (7वें सीपीसी के अनुसार) रुपये मिलेंगे।

महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2022

वैकेंसी डिटेल

कुल पदों की संख्या : 293 पद
हेड कांस्टेबल : 126 पद
कांस्टेबल : 167 पद

शैक्षिक योग्यता

हेड कांस्टेबल : 10+2 फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में कुल 45% अंकों के साथ पास, या 10वीं पास के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल या कंप्यूटर में दो साल का इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सर्टिफिकेट या साइंस (पीसीएम) के साथ 10वीं पास के साथ संबंधित विषयों में 3 साल का डिप्लोमा।
कांस्टेबल : मैट्रिक पास। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कॉन्स्टेबल/हेड कॉन्स्टेबल ग्रुप सी पदों की शैक्षिक योग्यता के विवरण के लिए आधिकारिक अधिसूचना जरूर देख लें।

नौकरी अधिसूचना कैसे डाउनलोड करें

— सबसे पहले भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) की वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in/ पर जाएं।
— होम पेज पर ITBPF में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (दूरसंचार)-2022 के पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद एक नई विंडो में आईटीबीपी भर्ती 2022 नौकरी अधिसूचना मिलेगी।
— ITBP भर्ती 2022 नौकरी अधिसूचना डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।