हिमालय प्रहरी

इंस्टाग्राम पर लड़की को पर्सनल मैसेज कर बुरे फंसे युजवेंद्र चहल, भड़की लड़की ने शेयर की पूरी चैट स्क्रीन

खबर शेयर करें -

इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपने खेल के अलावा सोशल मीडिया को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर मज़ाक करते दिखाई देते हैं. युजवेंद्र चहल इंस्टाग्राम पर एक लड़की को मैसेज कर मुश्किल में पड़ गए, यहां तक उन्हें माफी भी मांगनी पड़ गई थी. चहल अपने सोशल मीडिया कुछ न कुछ फनी शेयर करते रहते हैं, लेकिन इस बार वो बड़ी मुश्किल में आ गए. आइए जानते हैं पूरा मामला

क्या है पूरा मामला

बता दें, युजवेंद्र चहल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम से एक लड़की को मैसेज कर दिया था, जिसके बाद वो मुसीबत में फंस गए. एक लड़की ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो लगाई थी, चहल ने उस फोटो पर रिप्लाई करते हुए लिखा ‘नाइस वन’ चलह का इतना लिखना किसी आफत से कम साबित नहीं हुआ. लड़की ने चलह से मैसेज का स्क्रीनशॉट पब्लिक कर दिया. लड़की ने स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, ‘आखिर क्यों क्रिकेटर जिसके 1 मिलियन से ज़्यादा फॉलोवर्स हैं वो मुझे मैसेज कर रहे हैं.’

चहल को मांगनी पड़ी माफी

चहल ने अपनी इस गलती के लिए उस लड़की से माफी मांगी. युजवेंद्र चहल के मैसेज का रिप्लाई करते हुए लड़की ने लिखा, ‘ये मैं नहीं हूं अगर तुम्हें लग रहा है कि ये मैं हूं.’ इस बात का जवाब देते हुए चहल ने लिखा,

मुझे माफ कर दो मेरे दोस्त ने तुम्हें मैसेज किया था मैंने तुम्हें मैसेज नहीं किया था.”

चहल के माफी वाले मैसेज का रिप्लाई करते हुए लड़की ने एक हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा, ‘कोई बात नहीं’ लड़की के मैसेज के बाद चहल ने उसको 2 बार सॉरी बोला. चहल ने लिखा, ‘उसके लिए सॉरी’

इसके बाद लिखा, ‘मुझे पता चला कि उसने आपको मैसेज किया.’ इसके बाद चहल ने उस लड़की से उसके हाल चाल पूछे. और एक बार फिर सॉरी बोला.

Exit mobile version