उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल समेत इन एग्जाम के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, यहां करें डाउनलोड

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल, इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB), पीएसी और अग्निरक्षक एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.

UKPSC द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. उम्मीदवारों को बताया जाता है कि एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाना होगा. ऊपर बताए गए एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर प्रिंट निकालना अनिवार्य है.

UKPSC की तरफ से बताया गया है कि उम्मीदवार 28 दिसंबर तक एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक इनएक्टिव हो जाएगा.

ऐसे करें डाउनलोड

  • आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https://ukpsc.gov.in/ पर जाये ।
  • मुख्य पेज पर जाने के पश्चात Admit Card Section में जाये।
  • अब Uttarakhand Police Constable Hall Ticket 2022 पर क्लिक करें ।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म दिनांक डाल का सबमिट करें।
  • आपका उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड दिखेगा, इसकी 2 प्रतियां प्रिंट करना है ।
  • परीक्षा सम्बंधित सभी IMP Rules ऑफिसियल वेबसाइट पर जरूर देंखे
  • परीक्षा देने जाते वक़्त अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड / वोटर ID) जरूर ले के जाये।

उम्मीदवारों को बताया जाता है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दिए गए डिटेल्स को ध्यान से चेक करें. अगर उन्हें एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलती है, तो वे इस संबंध में आयोग से संपर्क कर सकते हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले UKPSC की तरफ से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया गया था. उम्मीदवारों को बताया जाता है कि 28 दिसंबर 2022 को पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. एग्जाम देने आने वाले उम्मीदवारों को बताया जाता है कि उन्हें एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपनी एक फोटो आईडी लेकर एग्जाम हॉल पहुंचना होगा.