उत्तराखंड में सरकारी नौकरी : जेल वार्डर के पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी तलाश रहे 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा जेल वार्डर भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन जल्द बंद कर दिए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने अभी उत्तराखंड जेल वार्डर भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आयोग (यूकेपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

दरअसल, उत्तराखंड में जेल वार्डर भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से कुल 238 खाली पद भरे जाएंगे. इनमें 214 रिक्तियां जेल बंदीरक्षक पुरुष  के लिए जबकि 24 रिक्तियां जेल बंदीरक्षक महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 05 दिसंबर 2022 तक है.

कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा या इसके समकक्ष पास होना चाहिए. देवनागरी लिपि में हिंदी का अच्छा ज्ञान हो. इसके अलावा उम्‍मीदवार की ऊंचाई कम से कम 165 सेमी होनी चाहिए और छाती का माप 78.8 – 83.8 सेमी होना चाहिए.

वहीं, आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम 35 वर्ष की आयु के कैंडिडेट्स अप्‍लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट्स की आयु की गणना 01 जुलाई 2022 के आधार पर होगी. आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

जानें कितनी मिलेगी सैलरी
जेल वार्डर पद पर अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवारों को लेवल-3 वेतनमान के तहत 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘Jail Warders Exam -2022 – Notification, Advertisement, Syllabus and Online Application ( Recruitment Notifications )’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें.
स्टेप 5: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

UKPSC Jail Warders Recruitment 2022 Notification

अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें