हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड : वाहन का चालान कटने पर अब घर बैठे ही करें चालान जमा, राज्य में ई-चालान सुविधा शुरू

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : वाहन का चालान कटने पर पैसे जमा करने के अब सीओ या आरटीओ दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही चालान जमा किया जा सकता है। राज्य में ई-चालान की सुविधा शुरू हो गई है।

इसके लिए यातायात निदेशालय ने एसबीआई के साथ अनुबंध किया है।
उत्तराखंड में ई-चालान की सुविधा शुरू हो गई है। इससे लोगों का समय बचेगा। दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का जब चालान होता था तो उन्हें पैसा जमा करने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। अपने गंतव्य पर पहुंचने के बाद उन्हें चालान का भुगतान करने में परेशानी आती थी। समय पर पैसा जमा न होने पर लंबित चालानों की संख्या भी बढ़ती जा रही थी। अक्तूबर से ई-चालान की सुविधा शुरू कर दी गई है।


विभागीय अधिकारियों के अनुसार, अभी तक नैनीताल में 37 चालानों से 87 हजार, ऊधमसिंहनगर में 263 चालानों से चार लाख 19 हजार 710 रुपये की राशि प्राप्त हुई है। परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने बताया कि ई-चालान की सुुविधा शुरू हो गई है। लोगों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है।

Exit mobile version