378 का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 259 रन बना लिए हैं और अब वो जीत से सिर्फ 119 रन दूर हैं जबकि 7 विकेट अभी भी हाथ में हैं। जो रूट 76 और जॉनी बेयरस्टो 72 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद हैं और ऐसा लग रहा है कि अब इस मैच में इंग्लैंड की टीम बस औपचारिकता पूरी करने उतरेगी।
ऐसे में फैंस यही जानना चाहते हैं कि क्या अभी भी कोई करिश्मा हो सकता है? क्या अभी भी इंग्लैंड की टीम 119 रन से पहले 7 विकेट गंवा सकती है? इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए हमें पांचवें दिन का इंतजार करना होगा लेकिन इतना तय है कि अगर भारत ने पांचवें दिन पहले सेशन में 3-4 विकेट नहीं लिए तो इंग्लैंड को इतिहास रचने से कोई भी नहीं रोक पाएगा।
चौथे दिन जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने जिस तरह से भारतीय गेंदबाज़ों की कुटाई की है उसे देखकर ऐसा लगता है कि ये मैच पांचवें दिन पहले सेशन में ही खत्म हो जाएगा। फैंस काफी मायूस हैं और उन्हें दिख रहा है कि भारत हार की कगार पर है।
बर्मिंघम में खेले जा रहे निर्णायक टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम अचानक टीम इंडिया पर भारी पड़ गई. इस टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों का टारगेट दिया. जवाब में इंग्लिश टीम ने खबर लिखे जाने तक 3 विकेट गंवा कर 244 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए सिर्फ 134 रनों की जरूरत है. इस मैच में एक पल ऐसा आया जब टीम इंडिया का ही एक खिलाड़ी उसके लिए सबसे बड़ा विलेन बन गया. इस खिलाड़ी की एक गलती से भारत अब ये मैच हारने के करीब पहुंच गया है.
इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 38वें ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी के लिए आए. मोहम्मद सिराज के इस ओवर की चौथी गेंद पर हनुमा विहारी ने स्लिप में इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का कैच टपका दिया. जॉनी बेयरस्टो उस समय 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. हनुमा विहारी अगर उस कैच को पकड़ लेते तो जॉनी बेयरस्टो 62 रनों की पारी नहीं खेल पाते.
मैच हारने के करीब पहुंच गया भारत
जॉनी बेयरस्टो ने न सिर्फ 62 रन बना लिए हैं, बल्कि जो रूट के साथ मिलकर 130 से ज्यादा रन जोड़ दिए हैं. जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने मिलकर टीम इंडिया को लगभग इस मैच से बाहर कर दिया. टीम इंडिया की इस हालत के लिए हनुमा विहारी को जिम्मेदार माना जा रहा है, जिन्होंने 14 रन पर इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का कैच टपका दिया.
बहुत ही घटिया खेल दिखाया
हनुमा विहारी की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में उन्होंने बहुत ही घटिया खेल दिखाया. रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों की गैरमौजूदगी में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह मौके को पूरे तरीके से भुना नहीं पाए. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हनुमा विहारी सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी पारी में तो हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) क्रीज पर टिकने के लिए भी जूझते नजर आए.
बल्लेबाजी में भी रहा फिसड्डी
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) दूसरी पारी में 11 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए. हनुमा विहारी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को सीरीज जिताने में अहम भूमिका अदा की थी, लेकिन उसके बाद वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए. ऐसे उनके टेस्ट टीम में रहने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. जबकि उनकी मयंक अग्रवाल को मौका दिया जा सकता था.
टीम में रहने पर भी सवाल उठाए जा रहे
मयंक अग्रवाल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने भारत के लिए अभी तक 16 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं. हनुमा विहारी ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए. ऐसे उनके टीम में रहने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें