देहरादून क्रिकेट स्टेडियम
कौसानी : क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा समस्त रजिस्टर्ड क्लब के खिलाड़ियों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने है। स्पोर्ट्स क्लब कौसानी में खिलाड़ियों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है । क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के सभी रजिस्टर्ड क्लब का स्पोर्ट्स क्लब कौसानी मै सभी खिलाड़ियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सीनियर वर्ग तथा अंडर-23 व अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों का अलग-अलग ग्रुप में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। खिलाड़ियों को अपने वर्ग में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अपना जन्म प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड ,उत्तराखंड में 3 साल का शिक्षा ग्रहण करने का प्रमाण पत्र माता-पिता का आधार कार्ड व 500 पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा।
सभी प्रमाण पत्रों की फोटो स्टेट साथ लानी होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए स्पोर्ट्स क्लब कौसानी के अध्यक्ष कुशाल सिंह रावत मोबाइल नंबर 992 7467675 व 9997464344 मैं संपर्क करें । संपर्क स्थान रावत मोबाइल कम्युनिकेशन कौसानी, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2021 है।