हिमालय प्रहरी

गर्भवती नाबालिक की उपचार के दौरान मौत

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी: 15 दिन पूर्व सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती गर्भवती नाबालिग किशोरी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधन को युवती के जहर खाने की बात बताई थी।
गत 18 फरवरी को अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण निवासी 17 वर्षीय नाबालिक युवती को परिजन सुशीला तिवारी चिकित्सालय लेकर आए। परिजनों द्वारा चिकित्सकों को नाबालिक के जहर खाने की बात बताई। इस दौरान परिजनों ने बताया कि युवती गर्भवती भी है जिसके चलते मानसिक तनाव में आई युवती ने जहरीला पदार्थ का भी सेवन किया है। जिसके बाद से युवती का उपचार किया जा था। लेकिन गत दिवस गुरुवार को उसमें दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद युवती के शव को परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर नाबालिक की मौत से उसकेे परिजनों कोहराम मचा हुआ है।

Exit mobile version