कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। स्पिन जोड़ी- कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
वहीं बल्लेबाजी में युवा खिलाड़ियों पृथ्वी शॉ और इशान किशन ने बेहतरीन पारियां खेली। जबकि कप्तान शिखर धवन ने भी 86 रन बनाए।
सोनी स्पोर्ट टू भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज का प्रसारण भारत में करेगा। सीरीज का दूसरा वनडे मैच सोनी टेन 2 और सोनी टेन 2 एचडी चैनल पर देखा जा सकता है।
कहां देंखें भारत-श्रीलंका दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिप ऐप पर देखी जा सकती है।
कब और कहां खेला जाएगा भारत-श्रीलंका दूसरे वनडे मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच 20 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
IND vs SL वनडे सीरीज के फुल स्क्वाड
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।
नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।
श्रीलंकाई स्क्वाड: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उप कप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चनेरा, लक्षन संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, इसुरु उदाना
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें