हिमालय प्रहरी

टमाटर के अंदर सोना डालने से क्या होगा? एक बार अपना कर देखें, सुनार को भूल जाएंगे आप!

खबर शेयर करें -

वैसे तो सोने की चमक कभी फीकी नहीं पड़ती है, लेकिन जब हम डेली वियर में गोल्ड ज्वेलरी पहनते हैं, तो इसकी चमक धीरे-धीरे कम होने लगती है या फिर इसमें धूल मिट्टी पसीने की वजह से कालापन बढ़ जाता है।

जिसकी वजह से सोने की ज्वेलरी ज्यादा चमकती नहीं है। इसे साफ करवाने के लिए हमें या तो सुनार के पास भागना पड़ता है या फिर घर में ही तरह-तरह के हैक्स हम फॉलो करते हैं। इसी तरह से आज हम आपको दिखाते हैं एक वायरल वीडियो, जिसमें बताया गया है कि टमाटर के टुकड़े से कैसे आप अपने सोने के गहनों को एकदम नया जैसा चमका सकते हैं, तो आप भी यह हैक ट्राई करें…

सोने की ज्वेलरी साफ करने का कमाल हैक (how to clean gold jewellery at home)

इंस्टाग्राम पर shardakitchen नाम से बने पेज पर को साफ करने का एक कमाल का हैक शेयर किया गया है। वीडियो में बताया गया कि कैसे आप एक टमाटर के टुकड़े से अपनी सोने की ज्वेलरी को नया जैसा चमका सकते हैं। इसके लिए टमाटर का आधा टुकड़ा लें। इसमें अपने सोने के इयररिंग्स, अंगूठी, चेन जैसी चीजों को रखें। फिर टमाटर के दूसरे टुकड़े को लेकर इसके ऊपर रगड़े। 2 मिनट तक ऐसा करने के बाद आप देखेंगे कि आपका सोने का गहना एकदम चमक जाएगा और सारी धूल-मिट्टी और मैल निकल जाएगा। सोशल मीडिया पर गहनों को साफ करने का यह हैक तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे आप भी ट्राई कर सकते हैं।

सोने की ज्वेलरी साफ करने के अन्य तरीके (Viral gold jewelry cleaning trick)

Exit mobile version