हिमालय प्रहरी

टैटू का शौक महिलाओं के लिए बना घातक, यहां 68 एचआईवी पॉज़िटिव महिलाओं में 20 महिला टैटू बनवाने से हुई एचआईवी संक्रमित

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,गाज़ियाबाद । आधुनिक दौर में टैटू का शौक युवाओं और महिलाओं में इस कदर हावी है कि अब युवा पीढ़ी ने टैटू को अपना ट्रेड  बना लिया है परंतु जरा सी असावधानी टैटू के  इस शौक को एचआईवी जैसी बड़ी महामारी में तब्दील भी कर सकती है। यहां टैटू से होने वाले एचआईवी संक्रमण के मामले ने सभी को चौका कर रख दिया ।गाज़ियाबाद में ज़िला महिला अस्पताल में प्रेग्नेंसी टेस्ट के दौरान जनवरी 2021 से 68 महिलाएं एचआईवी पॉज़िटिव मिली हैं। इनमें से 20 महिलाओं ने बताया कि उन्होंने टैटू बनवाए थे। एचआईवी काउंसलर ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को जिस सुई से टैटू बनाया गया हो अगर उससे किसी अन्य को टैटू बनाया गया तो संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। जिला महिला अस्पताल में प्रसव पूर्व जांच और काउंसिलिंग के दौरान चार साल में 68 महिलाएं एचआईवी संक्रमित मिली हैं। इनमें से 20 ने बताया कि उन्हें ऐसा लगता है कि संक्रमण की वजह टैटू बनवाना रही। इन सभी ने सड़क किनारे टैटू बनाने वाले लोगों से टैटू बनवाया था। इसके बाद ही तबीयत बिगड़नी शुरू हुई और एचआईवी के लक्षण नजर आए।

Exit mobile version