अल्मोड़ा: भतरौजखान रामनगर हाइवे पर मछोड़ के पास यात्रियों से भरी हुई एक जीत अनियंत्रित होकर पहाड़ी में पलट गई हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार की तड़के टाटा सुमो संख्या यूके 07 टीबी 3445 सात सवारियां लेकर दिल्ली से सवारियां लेकर द्वाराहाट की ओर जा रहा था। की ओर जा रहा था। वाहन में सात लोग सवार थे। वाहन मछोड़ क्षेत्र के पास चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। और सूमो पहाड़ी को ओर पलट कर खेतो में जा गिरी। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुँचे। जिनकी सूचना पर एसओ भतरौजखान अनीस अहमद दलबल के साथ मौके पर पहुच गए। घायलों को बाहर निकाला गया। जिनमे से 51 वर्षीय तारा दत्त भट्ट पुत्र शंकर दत्त निवासी धनखल द्वाराहाट व 82 वर्षीय शेर सिंह बिष्ट निवासी कारचूली ताड़ीखेत रानीखेत की मौत हो चुकी थी। जबकि जबकि प्रमोद भट्ट पुत्र बंशीधर भट्ट निवासी धनखल द्वाराहाट, कमल पंत पुत्र माधवानंद पंत धनखल द्वाराहाट, किरन भट्ट पत्नी प्रमोद भट्ट, चार वर्षीय करन पुत्र प्रमोद भट्ट, लक्ष्मी बिष्ट पत्नी शेर सिंह बिष्ट निवासी कारचूली ताड़ीखेत रानीखेत घायल हो गए। घायलों को सीएचएसी भतरौजखान पहुंचाया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें