हल्दूचौड़। ब्लॉक प्रमुख के गृह क्षेत्र खड़कपुर में सोमवार को बाल विकास परियोजना हल्द्वानी ग्रामीण के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत ब्लॉक स्तरीय पोषण मेले का आयोजन किया गया । उक्त शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सिरकत करते हुए ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिविर में मिली जानकारियों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने से ही जच्चा बच्चा लाभन्वित होंगे। उन्होंने कहा कि बाल विकास परियोजना द्वारा समय समय पर संचालित किये जाने वाले इस प्रकार के आयोजनों से निसन्देह आने वाले समय में हम कुपोषण जैसी बीमारी से निजात पा सकते है बाल विकास विभाग द्वारा समय समय पर किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने कहा कि कुपोषण को लेकर प्रदेश सरकार व बालविकास विभाग बेहद गम्भीर है बाल विकास परियोजना हल्द्वानी ग्रामीण द्वारा आज आयोजित उक्त शिविर कुपोषण पर अंकुश लगाने में मील का पत्थर साबित होगा। शिविर में विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के पौष्टिक व्यंजन बनाए गए । इस अवसर पर कई स्थानीय किशोरियों एवं बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिन्हें पोषण एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए ब्लॉक प्रमुख द्वारा सम्मानित भी किया गया ।
शिविर में बाल विकास परियोजना अधिकारी चंपा कोठारी ने राष्ट्रीय पोषण मिशन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए गर्भवती महिलाओं को अपने एवं बच्चों के पोषण पर विशेष कार्यक्रम में मौजूद मातृ शक्ति से बाल विकास की सेवाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।
शिविर में ग्राम प्रधान संगठन की ब्लाक अध्यक्ष रुकमणी नेगी ज्येष्ठ प्रमुख अमित नेगी कनिष्ठ प्रमुख श्रीकांत पांडे क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल सिंह अधिकारी ग्राम प्रधान मीना भट्ट क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा पांडे उप प्रधान कृष्णा चंदोला क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिलोचन पाठक अशोक जोशी सुरेश शर्मा। सुपरवाइजर नीता दीक्षित तुलसी बोरा इलाआर्य मीना आर्या नीता राजपूत समेत तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व क्षेत्रवासियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें