हिमालय प्रहरी

फेसबुक में प्रेमिका को प्रेमपत्र पोस्ट कर लापता हो गया छात्रनेता

खबर शेयर करें -

लालकुआं: अपने फेसबुक वॉल पर प्रेमिका को लंबा चौड़ा मार्मिक प्रेम पत्र पोस्ट करने के बाद हल्दूचौड़ के लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय का छात्र नेता लापता हो गया है। जिसके बाद से उसका फोन नही लग रहा है। छात्र के लापता होने से उसके परिजन व रिश्तेदार परेशान है।
मूल रूप से धारी ब्लाक में रहने वाला युवक हल्दूचौड़ के बच्चीधर्मा में अपने रिश्तेदारों के वहा रह कर पढ़ाई करता है। वर्तमान में लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि है। कुछ दिन से वह अपने परिजनों के साथ दिल्ली में रह रहा था। शुक्रवार की अप्रराहन तीन बजे वह घर जाने की बात कहकर दिल्ली से हल्द्वानी को रवाना हुआ। लेकिन तब से वह ना तो धारी ब्लाक स्थित अपने घर ही पहुंचा और ना ही हल्दूचौड़। शनिवार की साम को उसने उसने फेसबुक वाल पर अपनी प्रेमिका के लिए एक मार्मिक प्रेम पत्र लिखा। जिसमें प्रेमिका के द्वारा धोखा दिए जाने पर बहुत दूर जाने की बात लिखी है। साथ ही उसने अपने मम्मी, पापा, भाई व बुआ समेत दोस्तों व भाई बहनों से क्षमा मांगते हुए प्रेमिका को हमेशा खुश रहने की दुआ की है। फेसबुक में युवक का पोस्ट देखने के बाद उसके परिजन, रिश्तेदार व दोस्त परेशान है। परिजनों ने काफी बहुत ढूंढख़ोज की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस को उसको अंतिम लोकेशन नैनीताल के पास मिली है। जिसके बाद से उसका मोबाइल नही मिल रहा है। इधर देर रात को युवक ने फेसबुक से अपनी पोस्ट को हटा दिया है। मामले में हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज अजेंद्र का कहना है कि युवक दिल्ली से गायब है। हल्दूचौड़ में वह रिश्तेदारों के वहा रहता था। पुलिस युवक के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही है।

Exit mobile version