लालकुआं: कोतवाली पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए गए अभियान में 4.70 ग्राम स्मैक के साथ अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
गुरुवार की देर सांय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार के दिशा-निर्देशन पर बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ बिन्दुखत्ता क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला रही थी। पुलिस ने पश्चिमी घोड़ानाला शिव मंदिर के पास संदिग्ध दिखाई दे रहे एक व्यक्ति को रोका तो वह सकपका गया। जिस पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 4.70 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिस पर पुलिस तस्कर को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम संजय कुमार आर्य उर्फ संजू निवासी हवालबाग अल्मोड़ा बताया। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ़ धारा 8/21 एनडीपीएस की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसे शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। पता चला है कि तस्कर क्षेत्र के युवाओं को स्मैक बेचने के लिए लाया था। पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज बृजवाल बृजवाल, आरक्षी राजेश कुमार, आरक्षी सुरेन्द्र सिंह, आरक्षी तरुण मेहता सम्मिलित रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें