हिमालय प्रहरी

मासूम बेटी को बेचकर पत्नी को जबरन पिलाता था शराब

खबर शेयर करें -

रामनगर: क्षेत्र के ग्राम टांडा निवासी व्यक्ति ने पहले अपनी दो साल की मासूम बेटी को बेच दिया। जिसके बाद अब पत्नी को शराब पीने को मजबूर कर रहा है। पीड़ित पत्नी ने महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के पास जाकर पति पर कई गंभीर आरोप लगाए है।
पीड़ि‍त महिला के अनुसार वर्ष 2009 में उसने टांडा निवासी युवक से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही उसका पति शराब पीकर उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगा। साथ ही उसे जबरन शराब पीने को मजबूर करता है। मना करने पर मारपीट व उत्पीड़न किया जाता है। आरोप लगाया कि पति ने उसकी एक दो साल की बेटी को 30 हजार रुपये में किसी परिचित को बेच दिया। विरोध करने पर उसे गैस का पाइप काटकर आग लगाने का प्रयास किया। पड़ोसियों ने बमुश्किल उस को बचाया। महिला ने बच्चों को अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है ।

Exit mobile version