हिमालय प्रहरी

युवाओं की पसंद बने निर्दलीय प्रत्याशी अफसार का वार्ड वासियों से वायदा,आमजन की प्रत्येक समस्याओं का चौपाल के माध्यम से मौके पर होगा निस्तारण

खबर शेयर करें -

स्वीटी अनेजा ,लाल कुआं। आगामी 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव में लाल कुआं नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच से  अपना भाग्य आजमा रहे अफसार हुसैन को वार्ड वासियों का भरपूर आशीर्वाद मिलता दिखाई दे रहा है वहीं पूरे वार्ड की युवा शक्ति का अफ़सार को समर्थन मिलने से उनकी स्थिति काफी मजबूत बताई जा रही है चुनाव जीतने के बाद वार्ड की हर छोटी से बड़ी समस्या को तत्परता के साथ मौके पर ही निस्तारण करने का वादा करने वाले अफसार को वार्ड के सभी वर्ग के लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है सभी धर्म के लोगों को साथ में लेकर चलने वाले अफसार का कहना है कि वार्ड के विकास के लिए वह दिन रत एक कर देंगे तथा यहां के लोगों को राशन कार्ड ,विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन सहित कई आवश्यक कार्यों के लिए किसी के आगे गिड़गिड़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी सभी सामाजिक कार्यों के लिए उनके दरवाजे जनता के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे।

Exit mobile version