हिमालय प्रहरी

युवाओं के लिए खुशखबरी : बंपर 70 हजार भर्तियां करेगा कर्मचारी चयन आयोग

खबर शेयर करें -

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कहा है कि वह केंद्र सरकार के विभागों में लगभग 70 हजार रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू करेगा।

एसएससी ने 20 जून को जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, ‘‘भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के प्रयास के तहत आयोग लगभग 70 हजार अतिरिक्त रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू करेगा। आने वाले समय में वेबसाइट पर विभिन्न परीक्षाओं के नोटिस अपलोड किये जाएंगे।’’

 आखिर किन पदों पर होगी भर्ती ?

अटकलें इस बात को लेकर लगाई जा रही हैं कि आखिर यह पद किस भर्ती के होंगे। ये पद एसएससी की ओर से हर वर्ष आयोजित की जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा (सीजीएल), संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती परीक्षा (सीएचएसएल) सहित अन्य भर्तियों के होंगे या फिर एसएससी इन पदों को भरने के लिए अलग से या कोई विशेष भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। यह प्रश्न इसलिए उठ रहा है क्योंकि आयोग की नोटिस में एडिशनल वैकेंसी का जिक्र किया गया है। इसी कारण काफी संख्या में लोगों का यह मानना है कि 70 हजार पदों की यह वैकेंसी आयोग की नियमित भर्तियों से इतर होगी।
नोटिस में बस इतना ही कहा गया है कि आयोग भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के अपने निरंतर प्रयासों के क्रम में 70 हजार अतिरिक्त रिक्तियों के लिए जल्द भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगा। इस भर्ती परीक्षा की नोटिस बाद में वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे इसकी जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट को नियमित तौर पर देखते रहें। बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार के मोर्चे पर बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी विभागों और मंत्रालयों को डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां देने को कहा है। पीएमओ ने ट्वीट कर इस काम को मिशन मोड में करने के निर्देश भी दिए हैं। एसएससी की इस नोटिस को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि एसएससी की ओर से आमतौर पर इस तरह की नोटिस जारी नहीं की जाती है।

Exit mobile version