हिमालय प्रहरी

रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब पर दर्ज की जीत, बने ये रिकॉर्ड्स

खबर शेयर करें -

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 32वें मुकाबले में  (RR) ने (PBKS) को दो रन से हरा दिया है। RR द्वारा मिले 186 रनों के लक्ष्य के जवाब में पंजाब 183/4 का स्कोर ही बना सकी।PBKS के लिए मयंक अग्रवाल (67) ने सर्वाधिक रन बनाए तो वहीं अर्शदीप सिंह ने मैच में सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए।आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने 185 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल(49) और महिपाल लोमरोर (17 गेंद 43 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की। अर्शदीप (32/5) और शमी (21/3) ने RR को अंतिम चार ओवर्स में केवल 21 रन ही बनाने दिए।जवाब में राहुल (49) और अग्रवाल (67) ने पहले विकेट के लिए 12 ओवर्स में 120 रन जोड़ डाले। कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में पंजाब को चार रन नहीं बनाने दिया और राजस्थान को जीत दिलाई।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर्स में 32 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल किए। वह पंजाब के लिए IPL में पारी में पांच विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं।अर्शदीप से पहले अंकित राजपूत और दिमित्री मस्कर्न्हेस पंजाब के लिए यह कारनामा कर चुके हैं। राजपूत ने 2018 में तो वहीं मस्कर्न्हेस ने 2011 में यह किया था।

पंजाब के कप्तान राहुल ने पहले चरण की अपनी फॉर्म को जारी रखा और दूसरे चरण के अपने पहले मुकाबले में एक रन से अपना अर्धशतक चूक गए। राहुल ने 33 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे।अपनी इस पारी के दौरान राहुल ने IPL में अपने 3,000 रन भी पूरे किए। 75वीं पारी में ऐसा करके वह सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं।

मोहम्मद शमी ने अपने चार ओवर्स में केवल 21 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किए। शमी ने अपने तीनों विकेट 16वां और 18वां ओवर फेंकते हुए लिए। इस दौरान उन्होंने पंजाब के लिए अपने 50 विकेट भी पूरे किए।वह पंजाब के लिए 50 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने हैं। पंजाब के लिए शमी से अधिक विकेट केवल अक्षर पटेल (61), संदीप शर्मा (71) और पीयूष चावला (84) ने लिए हैं।

राहुल (49) और मयंक (67) के बीच पहले विकेट के लिए 12 ओवर्स में 120 रनों की साझेदारी हुई। यह पांचवां मौका है जब इन दोनों ने शतकीय साझेदारी की है। गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा की जोड़ी के साथ ये संयुक्त रूप से सबसे अधिक शतकीय साझेदारी करने वाली भारतीय जोड़ी बन गए हैं।इसके अलावा राहुल और मयंक पंजाब के लिए सबसे अधिक शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी भी बने हैं।

Exit mobile version