हिमालय प्रहरी

लालकुआं से सटे टांडा जंगल में मिला नवजात का शव, कलयुगी मां द्वारा लोकलाज के भय से फेंकने की आशंका

खबर शेयर करें -

लालकुआ के वार्ड नंबर एक से सटे जंगल में मिला नवजात का शव, हड़कंप

लालकुआं: नगर के अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक के पीछे टांडा जंगल में नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़े- उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में इन 14 महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर

गुरुवार की प्रातः ग्रामीणों ने नगर के वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर के पीछे टांडा जंगल में कपड़े में लपेटा हुआ एक नवजात शिशु काशव देखा। अनुमान लगाया जा रहा है कि पूर्ण रूप से विकसित हो चुका मृत नवजात 6 से 7 महीने के बीच का रहा होगा। आशंका जताई जा रही है कि किसी बिन व्याही कलयुगी मां ने लोक लाज के भय से मृत नवजात को जंगल मे फेंका होगा। ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाल संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जिन्होंने मौके पर व्यापक रूप से पूछताछ करने के बाद नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इधर नवजात का शव मिलने के बाद नगर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Exit mobile version